सुल्तानपुर के मोची ने राहुल गांधी को भेजा जूता, कांग्रेस सांसद ने शेयर किया वीडियो

नई दिल्‍ली/सुल्‍तानपुर: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सुल्तानपुर के मोची रामचैत ने गिफ्ट में जूते भेजे हैं। राहुल को जूते मिले तो उन्होंने फोन पर रामचैत को धन्‍यवाद कहा। उन्‍होंने कहा कि आपने बहुत सुंदर जूते भेजे हैं।

राहुल गांधी ने रामचैत से मुलाकात के बाद दिल्ली से उनके लिए चप्पल-जूते सिलने वाली मशीन भेजी थी। कांग्रेस सांसद ने रामचैत से बातचीत का 5:06 मिनट का वीडियो सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर शेयर किया। वीडियो के शुरुआत में लिखा है- “मोची रामचैत जी से मिला प्यारा तोहफा- मेरा जूता हिंदुस्तानी।”

कोर्ट की पेशी में 26 जुलाई को सुल्तानपुर पहुंचे थे राहुल गांधी

बता दें कि राहुल गांधी 26 जुलाई को सुल्तानपुर के MP/MLA कोर्ट में पेश हुए थे। वापस लखनऊ लौटते समय कूरेभार के विधायक नगर चौराहे पर पहुंचे, तो अचानक उनका काफिला रामचैत मोची की दुकान के पास रुक गया। यहां 5 मिनट रुककर राहुल ने उनसे बातचीत कर सेल्फी ली थी।