श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद: सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल, वकील विष्णु जैन ने किया ये अनुरोध

गाजियाबाद: श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद केस में हिंदू पक्ष की ओर से एडवोकेट विष्णु जैन ने मंगलवार (6 अगस्‍त) को सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की है। इस कैविएट में मांग की गई कि अगर मुस्लिम पक्ष इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करता है तो बिना उनका पक्ष सुने कोर्ट कोई एकतरफा आदेश पास न करें। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक अगस्त को दिए फैसले में मुस्लिम पक्ष की आपत्ति को खारिज करते हुए हिंदू पक्ष की ओर से दायर मुकदमों को सुनवाई लायक माना था।