लखनऊ: लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन को अब और भी आधुनिक बनाया जाएगा। खबर है कि यहां पर पर दो आईलैंड प्लेटफार्म बनाए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार जंक्शन के कैब-वे के रास्ते से सटे पुराने मालगोदाम की जगह पर यह प्लेटफार्म बनाया जाएगा। जो की छह से आठ महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। जिसके चलते अब लखनऊ से चलने वाली ट्रेनों को इन आईलैंड प्लेटफॉर्मों पर शिफ्ट किया जाएगा। इस सुविधा के चलते अब यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में आसानी होगी।
दरअसल, लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन का अपग्रेडेशन तेजी से जारी है। इसी अपग्रेडेशन के तहत यहाँ के सेकेंड एंट्री की ओर निर्माण चल रहा है। सेकेंड एंट्री के बीच एक भव्य गेट बनेगा। चारबाग मुख्य भवन से कैब वे की ओर जाने पर पुराना मालगोदाम ढहाकर आईलैंड प्लेटफार्म बनाया जा रहा है। लखनऊ से चलने वाली ट्रेनों को यहीं से चलाया जा सकेगा। इससे यात्रियों और स्टेशन प्रशासन दोनों को राहत हो जाएगी। सूत्रों की मानें तो दिल्ली जाने वाली एसी एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें आईलैंड प्लेटफार्म पर शिफ्ट की जा सकती हैं।
बता दें चारबाग रेलवे स्टेशन पर मौजूदा समय में मात्र नौ प्लेटफॉर्म हैं। जिसमें से आठ प्लेटफार्म, नौ नंबर प्लेटफॉर्म खम्मनपीर मजार की तरफ बने हैं। ऐसे में अब यहां दो आईलैंड प्लेटफॉर्म बनने से इसकी संख्या बढ़कर11 हो जाएगी। इस योजना के चलते ट्रेनों का संचालन और भी बेहतर होगा। साथ ही अब यात्रियों को भी ट्रेन पकड़ने के लिए कम मशक्कत करनी पड़ेगी।