Weather Update: झुलसती गर्मी से अब राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले समय में मौसम बदलने वाला है। आने वाले समय में झमक के बारिश होगी। राष्ट्रीय राजधानी समेत उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। वहीं उत्तर में बर्फबारी के चलते मौसम ठंडा रहेगा।
मौसम विभाग की मानें तो 13 से 14 अप्रैल को उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके अतिरिक्त जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश 13-14 अप्रैल को आंधी- तूफान, बिजली गिरने, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने के आसार हैं।
बिहार के इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के मधुबनी, सुपौल, अररिया, पूर्णिया, किशनगंज जिले में 30-40 प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। इसके अलावा गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। पहाड़ी और मैदानी इलाकों में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
गरज-चमक के साथ इन राज्यों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 10-13 अप्रैल के बीच मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जिससे गर्मी से राहत मिलेगी।