यूपी टी-20 लीग में कानपुर के इन चार खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले, ऑक्शन में इतने की लगी बोली

लखनऊ: यूपी टी-20 लीग के दूसरे सीजन में इस बार कानपुर के चार क्रिकेटर अपना जलवा बिखेरते नज़र आएंगे। बीते दिनों प्लेयर ऑक्शन में इन चार क्रिकेटर्स को खरीदा गया, जिसमें सबसे ज्यादा बोली 7 लाख 80 हजार लगी। अंडर-19 वर्ल्ड कप का हिस्सा रह चुके आदर्श सिंह, रणजी खिलाड़ी अलमास शौकत, आईपीएल प्लेयर अंकित राजपूत और मोहम्मद शारिम पर ऑक्शन में पैसों की बारिश हुई। इन खिलाड़ियों पर भारी-भरकम राशि खर्च कर टीमों ने अपने साथ जोड़ा है।

कानपुर के ग्वालटोली निवासी अलमास शौकत लीग के पहले सेशन में खेल चुके हैं। पहले सीजन अलमास शौकत सुपर किंग्स का हिस्सा थे। इसबार ऑक्शन में अलमास शौकत को 5 लाख 60 हजार रुपए मिले। हालांकि, इस ऑक्शन में सबसे ज्यादा पैसे मोहम्मद शारिम को मिले, जिन पर 7 लाख 80 हजार की बोली लगी है।

कानपुर क्रिकेट खिलाड़ियों को बढ़ेगा हौंसला

इस संबंध में कानपुर क्रिकेट संगठन के महाप्रबंधक दिनेश कटियार का कहना है कि निश्चित रूप से इन सभी खिलाड़ियों के चयन से कानपुर के खिलाड़ियों को जोश मिलेगा। इस शहर में कई खिलाड़ी हैं, जो क्रिकेट खेलना चाहते हैं। मुझे उम्मीद है कि इस लीग के आगामी सीजन में कानपुर के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे।

बताते चलें कि इस लीग में पीयूष चावला, यश दयाल, शिवम मावी जैसे बड़े नाम खेल रहे हैं। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ऑक्शन में सबसे महंगे बिके हैं। लखनऊ टीम ने भुवनेश्वर कुमार को 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा है।