UP: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में लेखपालों को नियुक्ति पत्र दिए। उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में भर्ती प्रक्रिया समय से पूरी होती है और बिना भेदभाव के नौकरी मिलती है।
लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में 7720 लेखपालों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस मौके पर प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना सहित कई मंत्री मौजूद रहे। इन लेखपालों का चयन उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग से हुआ है।
#WATCH | Lucknow, UP | CM Yogi Adityanath says, "..Some people have the habit of creating obstacles in the way of good work. Attempts were made to create obstacles in appointment letter distribution to newly appointed Lekhpals. Today, 7,200 Lekhpals are being given appointment… pic.twitter.com/lfeXjpJVQC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 10, 2024