लखनऊ: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ उत्तर प्रदेश में सात दिनों में 785 किलोमीटर का सफर तय करते हुए प्रदेश के 13 जिलों से गुजरेगी। इस दौरान कांग्रेस नेता प्रदेश में 15 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर सी. पी. राय ने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के विस्तृत कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यात्रा उत्तर प्रदेश में सात दिनों में 785 किलोमीटर का सफर तय करते हुए प्रदेश के 13 जिलों से गुजरेगी।
राय ने बताया कि गांधी इस दौरान 15 जनसभाओं को संबोधित करेंगे और रास्ते में पड़ने वाले कस्बों एवं शहरों में पदयात्रा और समाज के विभिन्न वर्गों के साथ संवाद करेंगे। उन्होंने बताया कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 16 फरवरी को चंदौली जिले के नौबतपुर से उत्तर प्रदेश में दाखिल होगी जिसके बाद नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा से शहीद स्थल सैयदराजा तक पदयात्रा निकाली जाएगी। उनके मुताबिक, उस दिन चंदौली में रात्रि विश्राम के बाद यात्रा 17 फरवरी को वाराणसी के गोलगड्डा मंदिर मार्ग से शुरू होकर विश्वेसरगंज तिराहा, मैदागिन चौराहा होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर गुदौलिया चौराहे पर पहुंचेगी जहां गांधी एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
उन्होंने बताया कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राजपुरा चौराहे पर भी जनसभा को सम्बोधित करेंगे तथा अगले दिन 18 फरवरी को यात्रा भदोही जिले के गोपीगंज चौक से शुरू होकर प्रयागराज के हण्डिया से होते हुए हबूसा मोड़ पर पहुंचेगी जहां गांधी एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे और उसके बाद वह सोरांव में भी रैली करेंगे। राय ने बताया कि कांग्रेस नेता 19 फरवरी को प्रतापगढ़ के लाल चौक में जनसभा को संबोधित करेंगे तथा उसी दिन यात्रा गांधी के पूर्व संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी पहुंचेगी जहां वह बाबूगंज में रैली करेंगे।