पेपर लीक मामले में यूपी एसटीएफ ने 10 लोगों को दबोचा, मास्टरमाइंड भी गिरफ्त में

लखनऊ: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में हुए पेपर लीक केस में लगातार गिरफ्तारियां करते हुए एसटीएफ नकल माफियाओं की कमर तोड़ रही है। इसी क्रम में यूपी एसटीएफ ने पेपर लीक करने वाले नेटवर्क के 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।

यूपी एसटीएफ के मुताबिक, प्रिंटिंग प्रेस के बाद पेपर ट्रांसपोर्ट करने वाली कंपनी के ही दो कर्मचारियों द्वारा पेपर को लीक किया गया था। इसी मामले में एक्शन लेते हुए एसटीएफ ने मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा उर्फ राहुल मिश्रा के साथ करीब 10 लोगों को दबोचा है। मुख्य आरोपी राजीव नयन मिश्रा और रवि अत्री ने ही दिल्ली पुलिस के सिपाही विक्रम पहल को दिया था पेपर। राजीव मिश्रा और रवि अत्री के नेटवर्क से जुड़े अभिषेक शुक्ला ने पेपर ट्रांसपोर्ट करने वाली कंपनी के दो कर्मचारियों से पुलिस भर्ती का पेपर निकलवाया था।

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के पेपर के दो दिन पहले गुरुग्राम में 1000 अभ्यर्थियों को रिजॉर्ट में इकट्ठा करने के मामले से राजीव नयन मिश्रा, रवि अत्री, अभिषेक शुक्ला और दिल्ली पुलिस सिपाही विक्रम पहल सीधे तौर पर जुड़े हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी राजीव यूपीटीईटी पेपर लीक मामले का भी मास्टरमाइंड है।