बस्ती: नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जयन्ती पर भाजपा नेताओं ने सांसद हरीश द्विवेदी के साथ उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि नेता जी के संघर्षों के कारण हम भारतीय आजादी की सांस ले रहे हैं। उनका योगदान सदैव याद किया जायेगा। नई पीढी को उनके जीवन संघर्ष और स्वतंत्रता आन्दोलन में योगदान के लिये प्रेरणा लेकर आगे बढना होगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा ने कहा कि नेता जी के सपनों को प्रधानमंत्री मोदी पूरा कर रहे हैं। माल्यार्पण के दौरान भानू प्रताप मिश्र, सत्येन्द्र सिंह भोलू, अमृत वर्मा, श्रुति कुमार अग्रहरि, बागीश सिंह, बृजेश मिश्र, अंकुर सिंह, अभय शंकर शुक्ल के साथ ही बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।