बरेली । श्री गणेश महोत्सव समिति एवं उत्तर प्रदेमराठा बुलियन एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में आज स्थानीय बाबूराम धर्मशाला छत्रपति शिवाजी नगर बरेली के प्राचीन परम्परागत महाराष्ट्रीयन श्री गणेश महोत्सव मे देर शाम तक भंडारा एवं प्रसाद वितरण किया गया।
शाम को आठ बजे से शहर के प्रतिष्ठित डांस स्कूल नटराज डांस एकेडमी संजयनगर बरेली के होनहार बाल कलाकारों द्वारा गणेश वंदना एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
श्री गणेश महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम और कवि सम्मेलन का आयोजन
बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति से दर्शकों को चकित कर दिया एवं धमाल मचाया, महोत्सव की शुरुआत भगवान विघ्नहर्ता सिद्धीविनायक श्री गणपति की गणेश वंदना, पूजन से हुई । आज की महाआरती मुख्य अतिथि भाजपा ब्रज क्षेत्र के अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने की विघ्नहर्ता गणपति बप्पा की महाआरती श्री गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर सभी देशवासियों को बधाई दी । शनिवार की आरती में जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भाजपा के युवा नेता प्रशांत पटेल ने भी गणपति बप्पा की आरती की एवं गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण किया।
इसके पश्चात बच्चों का एकल नृत्य प्रस्तुति – “राधा तेरी चुनरी “, हर हर शंभू विशेष सराहनीय रहा ।
श्री राधा अष्टमी के अवसर पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुति श्री राधा कृष्ण का रास नृत्य ने वृन्दावन बिहारी जी सरकार की साक्षात् क्षवि का आभास कराया जिससे पंडाल जय जय श्री राधे, हरे कृष्ण हरे राम, जय जय श्री लाडली जी सरकार के जयकारों से गूंज उठा ।
बच्चों के कार्यक्रम से गणपति बप्पा के दरबार का वातावरण पूरा गणेश में हो गया नटराज डांस अकादमी की प्रशिक्षशिका अर्चना वर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
मशहूर कवि रोहित राकेश गौरी पुत्र गणेश को मेरा वंदन है बारंबार आपका अभिनंदन है कवियत्री स्नेहा सिंग उन्नति शर्मा कमल सक्सेना प्रियांशु त्रिपाठी ने साथ दिया ।