कनाडा में भारत के खिलाफ खालिस्तान समर्थकों ने सोमवार (25 सितंबर) को प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के लिए सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के आह्वान पर खालिस्तान समर्थक दो अलग-अलग जगह पर जुटे। पहला प्रदर्शन कनाडा के वैंकूवर में, जबकि दूसरा प्रदर्शन ओटावा में किया गया।
प्रदर्शनकारी वैंकूवर में भारतीय दूतावास के बाहर इकट्ठे हुए और खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। वहीं, कुछ खालिस्तान समर्थकों ने विरोध जताने के लिए तिरंगा फाड़ दिया। ये लोग अपने साथ तिरंगे का बड़ा बैनर लेकर आए, जिसे उन्होंने जमीन पर बिछाया और उस पर चलते भी दिखे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का भी अपमान किया।
ओटावा में भी भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन
इसके अलावा खालिस्तान समर्थकों ने ओटावा में भी भारतीय दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया। एसएफजे का अनुमान था कि इस प्रदर्शन में सैकड़ों लोग पहुंचेंगे, लेकिन ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया (OCI) रद्द होने के डर से 30 लोग ही पहुंचे। बताया जा रहा है कि इनमें से अधिकतर को दिहाड़ी पर बुलाया गया था।
OCI निरस्त होने के डर से दूतावास के बाहर कम होती भीड़
बीते दिनों ही भारत सरकार ने प्रदर्शन करने वाले खालिस्तानी समर्थकों की भीड़ में चेहरों को पहचानने का काम शुरू किया है। इसके बाद भारत सरकार इन सभी प्रदर्शनकारियों का ओसीआई कार्ड रद्द करने वाली है। ओसीआई विदेश में बसे भारतीयों को दोहरी नागरिकता देता है। भारत वापस ना आ पाने के डर से अब विदेश में बसे खालिस्तानी समर्थक खुल कर आगे आने से बच रहे हैं। भारत के कड़े रुख के बाद भारतीय दूतावास के बाहर इकट्ठे होने वाली खालिस्तानी समर्थकों की भीड़ दिन पर दिन कम होती जा रही है।