देश भर में धीरे धीरे क्रिकेट वर्ल्ड कप का फीवर लोगों के सर पर चढ़ रहा है भारत इस बार मेज़बान है और वार्म अप मैचेस की शुरुवात हो चुकी है लेकिन लगता है इस बार बारिश खेल में ख़लल डाल सकती है दरअसल गुवाहाटी और थिरुअनंतपुरम में बारिश की वजह से मैच पहले डिले हुआ और फिर मैच कैंसिल कर दिया गया।