बरेली । बिहारीपुर दरगईया गली स्थित श्री शिव शक्ति दुर्गा जी धाम मंदिर पर 30 वे गणेश उत्सव के अंतिम दिन श्री गणेश जी की गुरुवार को शोभा यात्रा निकालकर विसर्जन किया गया भक्त गण गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ जयकारे लगाते हुए एक दूसरे पर ग़ुलाल उड़ा रहे थे इसके अलावा कई स्थानों पर मटकी फोड़ी गई इससे पहले श्री गणेश पंडाल में हवन पूर्ण आहुति का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में भक्तों ने हवन में पूर्ण आहुतियां दी विसर्जन शोभायात्रा की मुख्य अतिथि पूर्व महापौर कुँवर सुभाष पटेल रहे उन्होंने श्री गणेश महाराज जी की आरती उतारी व हरी झंडी दिखाकर विसर्जन शोभायात्रा प्रारंभ की शोभायात्रा में दो बैंड बाजा, एक पंजाबी ढोल, एक डीजे भी रहा।

शोभा यात्रा का रास्ते पर नाश्ते व जलपान के साथ स्वागत किया गया शोभा यात्रा बिहारीपुर टंडन बाड़ा, बीवी जी की मस्जिद, बैंक ऑफ़ बड़ोदा, ख्वाजा कुतुब, सौदागरान, सीताराम कुंचा, साहूकारा होते हुए किला फाटक पर संपन्न हुई सभी मूर्तियों को गाड़ी में रखकर रामगंगा रवाना किया गया।रामगंगा पहुंचने पर सभी मूर्तियों की पूजा अर्चना कर विसर्जन किया गया इसमें मुख्य रूप से विकास मेहरोत्रा, अमित अरोड़ा, विवेक कक्कड़, मुनीश कुमार, सिकंदर रस्तोगी, कमल टंडन, योगेश रस्तोगी, शिवा कक्कड़, डॉ राजीव रस्तोगी, अमन रस्तोगी, रुचि रस्तोगी, गगन मेहरोत्रा, पुनीत मेहरोत्रा, विनीत कक्कड़, सचिन मेहरा , सिध्दांत अरोड़ा, भावना मेहरोत्रा, शोभना अरोड़ा, मोनिका मेहरा, भूपेंद्र जैन, नवीन सूरी, अंजु रस्तोगी, प्रमोद रस्तोगी आदि लोग उपस्थित रहे।