सांसद संतोष गंगवार , महापौर डॉ उमेश गौतम ने किया अनुसूचित बस्ती में जनसंपर्क

मिठठन, लाल सिंह तथा हरीश बाबू वाल्मीकि के निवास पर जलपान किया

बरेली । भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आवाहन पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद संतोष गंगवार ने आज बाकरगंज कटघर सिठौरा आदि बस्तियां में जाकर वहां के लोगों से संपर्क किया तथा मोदी सरकार की कार्य योजनाओं के विषय में विस्तार से चर्चा की।
सांसद संतोष गंगवार ने बाकरगंज वाल्मीकि मंदिर पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर तथा महर्षि वाल्मीकि के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जनसंपर्क का शुभारंभ किया।
जनसंपर्क के दौरान सांसद संतोष गंगवार ने मिठठन, लाल सिंह तथा हरीश बाबू वाल्मीकि के निवास पर जलपान किया तथा चौपल कर लोगो की जन समस्याओं को भी सुना। महापौर डॉक्टर उमेश गौतम व महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने जाटव पुरा, ब्रह्मपुरा, कोहड़ा पीर आदि क्षेत्रों में केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर सांसद संतोष गंगवार, महापौर डॉक्टर उमेश गौतम महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, उमेश कठेरिया, महानगर मंत्री / कार्यक्रम संयोजक अमरीश कठेरिया एडवोकेट अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष योगेश कुमार, मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर, विष्णु शर्मा, ज्ञान प्रकाश लोधी शिशुपाल कठेरिया, कन्हैया राजपूत, श्याम सुंदर कठेरिया हरीश बाबू वाल्मीकि हरवंश सिंह सौरभ कठेरिया डॉक्टर सीपीएस चौहान शिवम आर्य श्याम सिंह चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।