पीलीभीत: पीलीभीत लोकसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और प्रदेश के लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद समेत 12 दावेदारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। बुधवार को जितिन प्रसाद के साथ जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी पहुंचे। इस सीट पर कुल 16 लोगों के नामांकन हुए हैं। बता दें कि 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी तो 30 मार्च को नामांकन वापस लिए जा सकेंगे।
पहले चरण में मतदान के लिए नामांकन प्रक्रिया 20 मार्च से शुरू हुई थी। मंगलवार को सपा से भगवत सरन गंगवार और बसपा से अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू ने भी पर्चा दाखिल किया था। नामांकन के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव, राज्यमंत्री संजय गंगवार, जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, अधिवक्ता सरोज बाजपेई व अन्य के साथ पहुंचकर नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने दो सेट दाखिल किए।
यशवंतरी देवी मंदिर में की पूजा
इससे पहले जितिन प्रसाद ने यशवंतरी देवी मंदिर में पूजा-पाठ किया। बाद में समर्थकों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे। भाजपा प्रत्याशी के अलावा तय समय तीन बजे तक 11 अन्य लोगों ने भी नामांकन पत्र दाखिल किए। इस तरह 20 मार्च से अब तक कुल 16 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। हालांकि, अब उन्हें मतदाताओं को साधते हुए अपनी और भाजपा की जीत पक्की करने वाली जंग लड़नी होगी।