21वीं वाहिनी के एनसीसी कैडेटों ने श्रमदान कर चलाया स्वच्छता ही सेवा अभियान

रैली निकालकर स्वच्छता ही सेवा हेतु जन जागरण का संदेश दिया

बरेली । भारत सरकार एवं एनसीसी निदेशालय के निर्देश पर कचरा मुक्त भारत एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत रविवार दिनांक 01 अक्टूबर को 21वीं एनसीसी वाहिनी, बरेली के कैडेटो ने एडम आफिसर कर्नल सुधांशु दीक्षित के नेतृत्व में बरेली कॉलेज स्थित वाहिनी परिसर में साफ सफाई कर श्रमदान किया कैडेटो ने अपने-अपने स्कूल कॉलेजो के आसपास तथा विभिन्न चौराहों पर लगी महान विभूतियों की प्रतिमाओं को साफ किया एवं रैली निकालकर स्वच्छता ही सेवा हेतु जन जागरण का संदेश दिया।

21वीं वाहिनी के एनसीसी कैडेटों ने श्रमदान कर चलाया स्वच्छता ही सेवा अभियान
21वीं वाहिनी के एनसीसी कैडेटों ने श्रमदान कर चलाया स्वच्छता ही सेवा अभियान

डॉ अंचल अहेरी ने बताया कि कचरा मुक्त भारत एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान मे बरेली कॉलेज, गंगाशील महाविद्यालय,एम बी इंटर कॉलेज, आर्मी पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, बिशप कॉनराड, केंद्रीय विद्यालय (जे आर सी), ठाकुर रोशन सिंह इंटर कॉलेज, राजेंद्र प्रसाद महाविद्यालय, हरिती पब्लिक स्कूल, एनएमएसएन दास महाविद्यालय एवं एस के इंटर कॉलेज आदि के सैकड़ो एनसीसी कैडेटो ने प्रतिभाग किया

इस दौरान सूबेदार सुरेंद्र सिंह, सूबेदार दिनेश कुमार, बीएचएम शंभू कुमार, हवलदार ए के मिश्रा, हवलदार दीपक खत्री, हवलदार अरुण कुमार एवं हवलदार सोम बहादुर राणा आदि रहे।