गाजा में हॉस्पिटल पर रॉकेट अटैक से 500 मौतें, हमास-इजराइल ने एक-दूसरे पर लगाए आरोप

अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडेन की अरब नेताओं के साथ मीटिंग निरस्‍त

इजराइल और आतंकी संगठन हमास के बीच जारी जंग में मंगलवार देर रात सबसे बड़े हमले की खबर सामने आई। गाजा सिटी के अहली अरब सिटी अस्‍पताल पर रॉकेट हमले में 500 लोगों के मारे जाने की बात कही गई है। हमास ने दावा किया कि ये हमला इजराइल ने किया। वहीं, इजराइल ने कहा कि हॉस्पिटल पर हुए हमले में उसका हाथ नहीं है।

उधर, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन आज इजराइल पहुंच रहे हैं। गाजा अस्पताल पर हमले के बाद बाइडेन की अरब नेताओं के साथ होने वाली बैठक निरस्‍त हो गई है। दरअसल, बाइडेन इजराइल के बाद जॉर्डन, मिस्र और फिलिस्तीन जाकर वहां के नेताओं से मुलाकात करने वाले थे। अब उनका इन सभी देशों का दौरा निरस्‍त हो गया है।

फिलिस्‍तीन के राष्‍ट्रपति से करेंगे चर्चा

राष्‍ट्रपति बाइडेन के प्लेन एयरफोर्स-1 से अमेरिकी नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि जॉर्डन में होने वाली बैठक को निरस्‍त करने का फैसला बाइडेन और जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला ने मिलकर लिया है। हालांकि, बाइडेन इजराइल से लौटते समय फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास और मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ चर्चा करेंगे।