बलिया में हादसा, जीप और पिकअप की टक्कर में 6 लोगों की मौत

बलिया: जिले में सोमवार देर रात जीप और पिकअप की टक्कर में जीप सवार छह लोगों की मौत हो गई। वहीं, 10 घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत गंभीर है। घायलों को वाराणसी रेफर किया गया है। हादसा रात 2 बजे नेशनल हाईवे-31 पर बैरिया थाना क्षेत्र में हुआ।

इस हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को सदर अस्पताल ले गई। वहां डॉक्टरों ने 6 को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में 5 दोकटी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के रहने वाले थे। जो अनंत साह के घर से तिलक चढ़ाने के लिए खेजुरी क्षेत्र के मासूमपुर गांव गए थे। तिलक चढ़ाकर वापस कमांडर जीप से लौट रहे थे। तभी ये रास्ते में ये हादसा हुआ।

तिलक चढ़ाकर लौट रहे थे

हादसे में घायल रविंद्र ने बताया कि गांव के ही अनंत साह की बेटी की 2 मार्च को शादी थी, इसलिए कल 26 फरवरी सोमवार शाम को गांव से कुल 70 लोग तिलक चढ़ाने गए थे। वहां से कार्यक्रम खत्म होने के बाद हम 15 लोग जीप से घर लौट रहे थे। बाकी लोग दूसरी गाड़ी आ रहे थे। जैसे ही तभी रास्ते में ही ये हदासा हुआ, फिर मुझे याद नहीं रहा क्या हुआ।

मृतकों की पहचान, अजय प्रताप गुप्ता के पुत्र अमित कुमार गुप्ता (46), वीरेंद्र शर्मा के पुत्र रंजीत शर्मा (32), मुन्ना के पुत्र यश गुप्ता (9), मुन्ना गुप्ता के पुत्र राज गुप्ता (11),धनपत गुप्ता के पुत्र राजेंद्र गुप्ता (50) व एक अज्ञात है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया है।

वहीं, घायलों की पहचान बब्बन प्रसाद गौड़ (35), हजारी गुप्ता (60), रमाशंकर गुप्ता (60) , सोनू गुप्ता (31) सतेन्द्र गुप्ता (55), पंकज गुप्ता (30), छितेश्वर गुप्ता (30) अमित, सीताराम, परशु राम के रूप में हुई है।