अखिलेश यादव बोले- बीजेपी के शासन काल में सही भर्ती मुमकिन नहीं

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्स के जरिए कहा है कि उत्तर प्रदेश में पारदर्शी और ईमानदार पुलिस भर्ती के लिए सपा के समय हुई ‘मेरिट पर आधारित भर्ती’ का तरीका अपनाकर भर्ती करनी चाहिए।

सपा सुप्रीमो ने कहा कि इससे बीजेपी सरकार को पीछे के रास्ते से पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) की हकमारी का भी मौका नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह भाजपा राज में परीक्षाओं का पर्चा लीक होता है या रिजल्ट नहीं आते हैं और साक्षात्कारों में भेदभाव होता है, उस हिसाब से भाजपा काल में सही भर्ती मुमकिन हो ही नहीं सकती।