एक्‍ट्रेस रश्मिका मंदाना की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, कहा- ‘मैं मौत से बाल-बाल बची’

एंटरटेनमेंट डेस्‍क: साउथ की फेमस अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उनके साथ ऐसी घटना घटी, जिसमें वह मौत के मुंह से बाल-बाल बच गईं। अभिनेत्री की इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया।

दरअसल, अभिनेत्री रश्मिका मंदाना जिस फ्लाइट से सफर कर रही थीं, अचानक उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी। इस दौरान की एक तस्वीर रश्मिका ने अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की, जहां वह अपनी सीट पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए एक्‍ट्रेस ने लिखा- ‘सिर्फ एक सूचना है कि इस तरह हम मौत से बचे हैं…’ इस फोटो में उनके साथ एक्ट्रेस श्रद्धा दास भी नजर आ रही हैं।

एक्‍ट्रेस रश्मिका मंदाना की फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, कहा- ‘मैं मौत से बाल-बाल बची’

तकनीकी खराबी के कारण हुआ ऐसा

आपको बता दें कि ये फ्लाइट मुंबई से हैदराबाद जा रही थी, लेकिन फिर तकनीकी दिक्कतों के कारण फ्लाइट को वापस मुंबई लैंड करवाया गया। हांलाकि, फ्लाइट में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित हैं। किसी को कोई चोट नहीं पहुंची है।

Pushpa 2 Movie की शूटिंग में व्यस्त हैं रश्मिका

रश्मिका मंदाना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे हाल ही में संदीप रेड्डी वांगा की ब्‍लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आईं थी, जहां उनके किरदार को खूब पसंद किया था। वहीं, इन दिनों एक्ट्रेस अपनी मचअवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’ की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। ये फिल्म इसी साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के अलावा फिल्म में फहद फासिल, सुनील, प्रकाश राज, जगपति बाबू और अनुसूया भारद्वाज अहम किरदारों में नजर आएंगे।

इन फिल्मों में नजर आएंगी रश्मिका

आपको बता दें कि ‘पुष्पा 2’ के अलावा एक्‍ट्रेस रश्मिका मंदाना के पास पाइपलाइन में कई सारी फिल्में हैं। वे बहुत जल्द हिंदी फिल्म ‘छावा’ में भी नजर आने वाली हैं। इसके अलावा अभिनेत्री तमिल फिल्म ‘रेनबो’ और तेलुगू मूवी ‘द गर्लफ्रेंड’ में भी दिखाई देंगी।