ट्विटर पर अरुण गोविल VS संजय सिंह, जानिए क्या है मामला

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश स्थित मेरठ से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण गोविल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह कथित तौर पर कह रहे हैं कि ‘चेंज प्रगति की निशानी है.’ उनके इस बयान पर आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है.

संजय सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा- देश के 85% दलितों पिछड़ों वंचितों शोषितों सावधान. बीजेपी संविधान खत्म करेगी ये अब साफ है. आरक्षण खत्म होगा. लल्लू सिंह ज्योति मिर्धा अनंत हेगड़े के बाद अब तो अरुण गोविल ने भी कह दिया. अरुण गोविल तो सीधे मोदी जी के उम्मीदवार हैं.

संजय सिंह ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें अरुण गोविल कथित तौर पर कह रहे हैं कि -‘ संविधान जब हमारा बना था तो उसमें परिस्थितियों के अनुसार, धीरे-धीरे चेंज हुए हैं. चेंज करना वो प्रगति की निशानी है. उसमें कोई खराब बात नहीं है. उस वक्त की परिस्थितियां कुछ और थीं. आज की कुछ और हैं. उसके हिसाब से अगर कुछ चेंज करना है… संविधान एक व्यक्ति की मर्जी से तो चेंज होगा नहीं… सर्व सम्मति चाहिए होगी. अगर ऐसा कुछ होगा तो किया जाएगा.’