Lok Sabha Election 2024: प्रियंका गांधी ने भाजपा सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए और कांग्रेस को वोट देने के लिए कहा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सरकार की आलोचना की. प्रियंका आमजन के समक्ष बोलीं- “याद है आप अशोक गहलोत की सरकार से खुश थे और गिला शिकवा भी था..तो इसलिए आपने सरकार बदली. लेकिन उन योजनाओं का क्या हुआ…जो आपके लिए शुरू की थीं? उन्हें रोक दिया गया, ऐसा इसलिए है, क्योंकि आपने जो सरकार चुनी है वह आपके हित में काम नहीं करती है.”
प्रियंका बोलीं- “भाइयो..बहनों… आपने सुना होगा कि पीएम मोदी अपनी रैलियों में क्या-क्या कहते हैं, कभी वह अपनी झूठी वीरता दिखाते हैं, कभी मांस-मछली की बात करते हैं, कभी हवा में उड़ते हैं तो कभी गहरे समुद्र में चले जाते हैं… क्या आप लोगों का इन बातों से कोई लेना-देना है?… मुझे लगता है कि पीएम मोदी को कुछ हो गया है, वह यह समझने में सक्षम नहीं हैं…और मुझे सचमुच लगता हूं कि पीएम मोदी लोगों से पूरी तरह से कटे हुए हैं.”
सत्ताधारी दल भाजपा को निशाने पर लेते हुए जालोर में प्रियंका गांधी ने कहा- “वे (भाजपा वाले) भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि वे सिर्फ विपक्ष का मुंह बंद करना चाहते हैं. आप देखिए.. कि कैसे देश के किसान कर्ज में डूबे हैं, लेकिन इस पर बात नहीं होती है, टीवी, मीडिया और फोन पर दिखाया जा रहा है कि देश आगे बढ़ रहा है, क्या ये हकीकत है?” प्रियंका गांधी ने कहा- “भाइयो..बहनों… आप उनकी (भाजपा) नीति और नियत को समझें… उनकी मंशा ठीक नहीं है. इनको वोट देना बेकार है.”