बरेली लोकसभा सीट: सपा प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन का बड़ा दावा, बोले- संतोष गंगवार…

बरेली: बरेली लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने आठ बार के सांसद संतोष गंगवार का टिकट काट दिया है। उनकी जगह छत्रपाल गंगवार को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके बाद से पार्टी में गुटबाजी की खबर चल रही है। इस बीच बरेली से सपा प्रत्‍याशी प्रवीण सिंह ऐरन का ऐसा बयान सामने आया है, जिसके बाद सियासी हलचल और तेज हो गई है।

सपा उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन ने अपना नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि भाजपा के वरिष्‍ठ नेता और वर्तमान सांसद संतोष गंगवार हमारे साथ हैं। प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा कि बीजेपी झूठे वादे करती है, जिसकी वजह से उसके नेताओं से लेकर कार्यकर्ता तक सब परेशान हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी में जूतम पैजार चल रही है, जिसकी वजह से पार्टी के कार्यकर्ता और नेता परेशान हैं। बीजेपी कि गलत नीतियों की वजह से कोई भी उनके साथ नहीं है। बीजेपी के कार्यकर्ता भी पहले किसान हैं। उसके बाद बीजेपी के कार्यकर्ता हैं।

संतोष गंगवार का टिकट कटने से समर्थकों में नाराजगी

इस दौरान ऐरन ने कहा कि प्रधानमंत्री जी कहते हैं 400 पार, लेकिन इस बार मोदी होंगे तड़ीपार। हालांकि, प्रवीण सिंह ऐरन की ओर से दिए गए बयान से सवाल खड़े हो रहे हैं कि आठ बार के सांसद रहे संतोष गंगवार टिकट कटने से इतने नाराज हो गए कि वो विपक्ष का साथ देंगे? या फिर यह एक चुनावी स्टंट है। बता दें कि संतोष गंगवार का टिकट कटने के बाद उनके समर्थक नाराज हैं। इससे पहले बरेली के मेयर ने भी ऐसा बयान दिया था, जिसके बाद काफी हंगामा मचा था। यहां पहुंचे यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी को भी कार्यकर्ताओं ने घेर लिया था।