बीएसएफ ने चलाया स्वच्छता ही सेवा अभियान, लोगों को किया जागरूक

साफ-सफाई के लिए लोगों को किया जागरूक

बरेली: फतेहगंज पश्चिमी में रविवार सुबह बीएसएफ 94वीं वाहिनी ने सीमा सुरक्षा बल कमाडेंट के मार्गदर्शन में स्वच्छता ही सेवा आभियान उप कमाडेंट दिनेश सिंह के नेतृत्व में भिटौरा बीएसएफ गेट से शुरू कर रेलवे स्टेशन परिसर व कस्बे में साफ सफाई अभियान चलाया जिसके तहत लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक किया गया। सीमा सुरक्षा बल एएसआई अमिताभ चट उपाध्याय ने बताया कि इस आभियान का मकसद लोगों को साफ सफाई के लिए प्रेरित करना है ताकि लोग जागरूक रहें।

भारत सरकार द्वारा 15 से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा के रूप में मनाया गया, जिसमें स्वच्छता जागरूकता से सम्बन्धित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा 1 से 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मोत्सव के अवसर पर स्वच्छता दिवस के रूप में विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। गृह मंत्रालय भारत सरकार सीमा सुरक्षा बल और 94वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल, जिसकी तैनाती छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान के रूप में है इनके द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया।

स्वच्छता ही सेवा अभियान अभियान रविवार सुबह 9 बजकर 30 मिनट पर भिटौरा सीमा सुरक्षा बल गेट से शुरू कर रेलवे स्टेशन परिसर व कस्बे में अभियान चलाया गया। स्वच्छता ही सेवा अभियान में सीमा सुरक्षा बल 94वीं वाहिनी के कार्मिक, नगर पंचायत कर्मी व स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया।