बस्ती: एचआईवी, एड्स और यौन जनित बीमारियों से बचाव के लिये अब सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी लखनऊ के सहयोग से उम्मीद संस्था द्वारा क्षय रोग अस्पताल के एएनएम सेण्टर में उच्च जोखिम समूह द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य, गायन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. फखरेयार ने कहा कि टीबी का संक्रमण, टीबी रोगी के खांसने और छीकने के कारण हवा के माध्यम से दूसरे व्यक्ति को फैलता है, जबकि एचआईवी यौन संक्रमित रोग है, जो कि एड्स का कारण बनता है। सजगता से ही बचाव संभव है।
कार्यक्रम प्रबंधक प्रशान्त श्रीवास्तव ने बताया कि इस तरह परियोजना के अन्तर्गत उच्च जोखिम समुदाय के लोगो को एचआईवी के प्रति जागरूक किया जा रहा है। खेल व संगीत कार्यक्रम के माध्यम से उन्हें सन्देश दिया जा रहा है कि एचआईवी के संक्रमण से खुद बचाव कर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओें को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया गया।