UP Congress List 2024 Lok Sabha Elections: कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश में इंडिया अलायंस के तहत लोकसभा चुनाव लड़ रही है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवारों की लिस्ट का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है. इस संदर्भ में दिल्ली में कांग्रेस की बैठक होगी जिसमें यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय और प्रभारी अविनाश पांडे भी मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में 50 नामों का ऐलान हो सकता है जिसमें यूपी की भी कुछ सीटें होंगी.
सीटवार बात करें तो सूत्रों का दावा है कि सहारनपुर सीट से इमरान मसूद, अमरोहा सीट पर दानिश अली का नाम पक्का माना जा रहा है. हालांकि अमेठी और रायबरेली पर क्या फैसला होता है इस पर कोई भी खुल कर दावा नहीं कर रहा है. इससे पहले राहुल गांधी से जब यह सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मेरे नेता हैं और वह जो फैसला करेंगे मुझे मंजूर होगा. मैं कांग्रेस का सिपाही हूं.