नई दिल्ली: मिजोरम विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस ने सोमवार को प्रत्याशियों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। 40 विधानसभा सीटों वाले इस राज्य में कांग्रेस ने 39 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की है।
कांग्रेस की ओर से जारी प्रत्याशियों की लिस्ट के मुताबिक, ललसावता को आइजोल पश्चिम-3 विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है। आइजोल पूर्व-1 से ललसंगलरा रातले, आइजोल पश्चिम-1 से आर. ललबियाकथांगा और पलाक से आईपी जूनियर को प्रत्याशी बनाया गया है।
The Congress' Central Election Committee has released the list of candidates for the Mizoram Assembly elections 2023. pic.twitter.com/6MpruVSUJD
— Congress (@INCIndia) October 16, 2023
सत्ता में है मिजो नेशनल फ्रंट
बता दें कि मिजोरम की सभी 40 विधानसभा सीट के लिए सात नवंबर को मतदान होगा और तीन दिसंबर को मतगणना होगी। मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को खत्म होगा। पूर्वोत्तर के इस राज्य में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है।