Elvish Yadav Rave Party Case: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव मामले में नोएडा पुलिस ने ईश्वर और विनय नाम के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की जांच तेज हो गयी है. ईश्वर और विनय दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं. नोएडा पुलिस ने 2 दिन पहले ही एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं सांप के जहर मामले में एल्विश यादव से पूछताछ जारी है.
नोएडा पुलिस के अधिकारी ने बताया कि एल्विश यादव पर दिल्ली-एनसीआर में पार्टियों में मनोरंजन के लिए सांप का जहर उपलब्ध कराने के आरोप में पांच अन्य लोगों के साथ मामला दर्ज किया गया था. इस संबंध में एक पशु कल्याण कार्यकर्ता ने शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने कई दिनों की जांच के बाद एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं उसके साथी दो और आरोपी ईश्वर और विनय को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है.
अतिरिक्त DCP शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया, “जिस मामले में कुछ दिनों पहले एल्विश यादव को गिरफ्तार किया गया था उसी मामले में आज सुबह 2 अन्य लोगों की गिरफ्तारी हुई है इनका नाम ईश्वर और विनय है. ईश्वर राहुल सपेरा से लगातार बात करता रहता था और उसका अपना बैंक्वेट हॉल है जहां पर वो सांप बुलाता था और सांप का जहर बनाता था. विनय ईश्वर यादव का खास दोस्त है. ईश्वर और विनय विश का आदान प्रदान करने में मदद करते थे. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है अन्य विधिक कार्रवाई प्रचलित है.”