हर घर तिरंगा अभियान: मंत्री ओपी राजभर के निर्देश- पंचायत भवनों में हो तिरंगा लाइटिंग

लखनऊ: उप्र के पंचायतीराज, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने आम जनमानस से अपील की है कि ‘हर घर तिरंगा’ अभियान से जुड़कर इसे सफल बनाये। हर घर तिरंगा अभियान से देश-भक्ति की भावनायें बलवती होगी। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घरों, प्रतिष्ठानों, संस्थानों आदि पर तिरंगा फहरायें और सेल्फी लेकर शेयर भी करें।

पंचायतीराज मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये है कि स्वतंत्रता दिवस पर ग्राम पंचायतों में बने अमृत सरोवरो/तालाबों एवं पंचायत के भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराये जाने पर राष्ट्र प्रेम की भावनाओं से ओत-प्रोत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायें। साथ ही तिरंगा यात्रा भी निकाली जाए। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अधिकारी प्रतियोगिता आयोजित कराने के साथ ही वृक्षारोपरण कार्यक्रम भी आयोजित करायें। प्रत्येक अमृत सरोवर पर सेल्फी प्वाइंट बनाने के साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराये जायें।

पंचायतीराज मंत्री ने निर्देश दिए कि पंचायत भवनों पर तिरंगा लाइटिंग कराई जाए और पंचायत भवनों को साफ-सुथरा रखें। युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को नमन करते हुए उनके योगदान की भी चर्चा की जाये। हमारा तिरंगा हमारा राष्ट्रीय प्रतीक है इससे जुड़े प्रसंगों को भी सुनाया जाये।