नई दिल्ली: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में गुरुवार देर रात लैंडस्लाइड की वजह से चार लोगों की मौत हो गई। रेस्क्यू में जुटी एनडीआरएफ टीम ने सुबह चारों के शव मलबे से निकाले। इधर, बद्रीनाथ नेशनल हाईवे भी तेज बारिश और लैंडस्लाइड के कारण बंद हो गया है। चमोली पुलिस ने बताया कि मलबा हटाने का काम जारी है।
त्रिपुरा में पिछले 5 दिनों में भारी बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड के कारण 17 लाख लोग प्रभावित हैं। 22 लोगों की मौत हो चुकी है। सेना ने 330 लोगों को बचाया। 65 हजार लोग 450 रिलीफ कैंप में हैं। उत्तर प्रदेश के 10 जिलों के 80 से ज्यादा गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। बलिया में गंगा और बाराबंकी में घाघरा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। राजस्थान में आज 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।
गृहमंत्री शाह ने त्रिपुरा CM से बात की, NDRF भेजी
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को त्रिपुरा के CM मणिक साहा को फोन करके राज्य में बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया और उन्हें केंद्र की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। शाह ने कहा कि बचाव कार्यों में सहायता के लिए NDRF की 4 टीमें पहुंची है।
24 अगस्त को 10 राज्यों में 12 सेमी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात में भारी से अतिभारी बारिश (20 सेमी) का अलर्ट है। राजस्थान में 24-26 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश (12 सेमी) की संभावना है।
उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र के विदर्भ, अंडमान-निकोबार, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, केरल, तेलंगाना, तटीय और आंतरिक कर्नाटक में भारी बारिश (7 सेमी) बारिश की संभावना है। मध्य प्रदेश में 24 और 25 अगस्त को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, समेत 31 जिलों के लिए भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।