फतेहपुर: छाई रहीं जीजीआईसी सहित सरकारी विद्यालयों की छात्राएं

सरकारी विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत किया प्रस्तुत

फतेहपुर: प्रेक्षाग्रह में हुए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिला। यहाँ पर पहली बार ऐसा हुआ जब कार्यक्रम में सरकारी विद्यालयों के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में खास यह रहा कि इस दौरान निजी विद्यालय का कोई कार्यक्रम नहीं हुआ। मंच पर मौजूद केंद्रीय मंत्री और विधायकों ने सभी कार्यक्रमों की भरपूर सराहना की।

Fatehpur

 

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत लघु नाटिका प्रस्तुत की गई। जिसे उच्चप्राथमिक विद्यालय कुम्भीपुर हथगाम के छात्र-छात्राओं ने किया। सिधाँव के सरकारी विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। तो वहीं मलवाँ स्थित कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों के लिए स्वागत गान किया। जीजीआईसी की कई छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया।

Fatehpur

इस नृत्य में कक्षा आठ की छात्रा ज्योति, नैंसी, संध्या, जान्हवी, सुप्रिया, आरुषि, कल्पना शर्मा और कक्षा 10 की छात्रा शालिनी शामिल रहीं। आयोजन के दौरान केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति, जिलाधिकारी सी इंदुमती, विधायक विकास गुप्ता, राजेंद्र पटेल, जय कुमार जैकी सहित सभी अतिथियों ने उपहार देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में पहली बार ऐसा हुआ था जब निजी विद्यालयों के स्थान पर सरकारी विद्यालयों को वरीयता दी गई थी। जिसे सरकारी विद्यालयों ने बड़ी शानदार तरीके से प्रदर्शित किया।

Fatehpur

भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया सम्मानित

भाजपा जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल ने छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। उन्होंने छात्राओं कि सराहना करते हुए कहा, छोटे-छोटे बच्चों का मंच ओर प्रदर्शन करना अनूठा रहा। सबसे बड़ी बात यह है कि ये सब सरकारी विद्यालय के छात्र छात्राएँ हैं। ऐसे में कार्यक्रम का महत्व और भी बढ़ जाता है।