अलीगढ़: हाथरस जिले में स्थित मेंडू स्टेशन के जरिए उत्तर मध्य रेलवे के दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग को पूर्वोत्तर रेलवे के कासगंज-मथुरा रेल मार्ग से जोड़ा जाएगा। इसके लिए रेलवे ने सर्वे शुरू करा दिया है। मेंडू स्टेशन के पास करीब डेढ़ किमी लंबा ट्रैक हाथरस जंक्शन तक बिछाया जाएगा। इस नई रेल लाइन के बनने से अलीगढ़ से वाया मथुरा होते हुए भरतपुर, बांदीकुई, मुंबई तक का सफर आसान होगा। अभी तक मुंबई जाने वाले लोगों को मथुरा जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती थी। मगर, ट्रैक तैयार होने के बाद अलीगढ़ से मुंबई के लिए ट्रेन का सफर शुरू हो जाएगा।
रेल अधिकारियों के मुताबिक, हाथरस में मेंडू स्टेशन के पास उत्तर मध्य रेलवे व पूर्वोत्तर रेलवे की लाइनों को आपस में जोड़ने का सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। विस्तृत परियोजना रिपोर्ट सितंबर 2024 के अंत तक रेलवे बोर्ड को भेजी जाएगी। इससे न केवल अलीगढ़ व हाथरस जनपद में बेहतर रेल सेवाओं का विस्तार होगा, बल्कि कासगंज-मथुरा रेलवे लाइन से जुड़ जाने से कासगंज, हाथरस, मथुरा, भरतपुर, आगरा व अलीगढ़ के कारोबारियों को भी सीधा लाभ मिलेगा। उनको मुंबई जाने के लिए मथुरा या आगरा तक की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
सर्वे का काम जारी
उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि हाथरस जंक्शन, कासगंज-मथुरा लाइन से मेंडू स्टेशन को जोड़ने व रेलवे के स्तर से यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। रेलवे इस महत्वपूर्ण रेलवे ट्रैक को जोड़ने के प्रस्ताव पर गंभीरता से काम कर रहा है। इसको लेकर सर्वे आदि का कार्य जारी हैं।