हमास की बंधकों को मारने की धमकी, इजराइल बोला- ये आतंकी शैतानी और हत्‍यारे हैं  

इजराइल ने कहा- हमास के आतंकियों के आगे AI भी मानवतावादी

इजराइल पर आतंकी संगठन हमास के हमले से पूरे विश्‍व में हलचल मच गई है। पश्चिमी देशों ने जहां हमास के हमले को लेकर इजराइल का समर्थन किया है तो वहीं, पश्चिमी एशिया के इस्लामिक देश फिलिस्तीन के समर्थन में साथ खड़े हैं।

इस बीच इजराइल में इन दर्दनाक हमलों में अब तक 900 से ज्‍यादा लोगों की जान जा चुकी है। वहीं,इजराइल की ओर से गाजा पट्टी पर किए गए पलटवार में 700 की जान जाने की बात सामने आई है। इन हालात के बीच हमास ने धमकी दी है कि अगर गाजा पट्टी पर हमले नहीं रुकते हैं तो वह इजराइली बंधकों की हत्या कर देगा।

हमास के आतंकी शैतानी और हत्‍यारें हैं: इजराइल   

वहीं, इजराइल ने हमास के आतंकियों को शैतानी और हत्यारा बताते हुए कहा कि हमास के आतंकी इंसान नहीं हैं, उनके आगे AI भी मानवतावादी लगता है। हमास के आतंकी शैतानी और हत्यारे हैं।

उधर, इजराइल की सेना ने दावा किया कि हमास के हमले के बाद जवाबी कार्रवाई में उसने अधिकतर आतंकियों को मार गिराया है। सेना ने कहा है कि हमास के 1500 से अधिक आतंकियों के शव इजराइल के क्षेत्र में पड़े हैं और सीमा के पास स्थित दक्षिण के क्षेत्र में पूरी तरह नियंत्रण हासिल किया जा चुका है।