टैक्स लेते हैं तो सुविधायें देनी होंगी: आनंद राजपाल

शहरी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर व्यापारियों ने दिया धरना

बस्ती: ज्ञापन देकर नगरपालिका क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग करने के बाद व्यापारियों ने आज नगरपालिका गेट पर धरना दिया। बताया गया कि पूर्व में दिये गये ज्ञापन को नगरपालिका प्रशासन ने बिल्कुल गंभीरता से नहीं लिया। छाती पर चढ़कर व्यापारियों से टैक्स लेकर देय सुविधाओं से मुह मोड़ना बिल्कुल नहीं चलेगा। इसके लिये आरपार का संघर्ष होगा। सदर तहसीलदार वीरबहादुर सिंह ने व्यापारियों से ज्ञापन प्राप्त किया।

बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिध मंडल के जिलाध्यक्ष आनंद राजपाल ने कहा नगरपालिका चुनाव के दौरान हमने वादा किया था कि हमारा प्रत्याशी चुनाव जीतकर आया तो हर महीने श्वेत पत्र जारी कर आय व्यय का ब्यौरा देंगे और यदि हमारा प्रत्याशी चुनाव नहीं जीता तो जो भी आयेगा उसे पाई पाई का हिसाब देते हुये जनसुविधायें मुहैया करानी होंगी। लेकिन नगरपालिका ने मनमाना किराया बढ़ा दिया, रजिस्ट्रेशन पर व्यापारियों का उत्पीड़न शुरू हो गया, पार्किंग सुविधा नहीं है, रोड लाइटें खराब पड़ी हैं, छुट्टा पशुओं और सड़क के गड्ढों से मुक्ति नहीं मिली। आनंद राजपाल ने कहा व्यापारी निरीह नही रहा, अपना हक छीन लेने की कूबत व्यापारियों में है। उन्होंने व्यापारियों का आवाह्न करते हुये कहा, तुम मुझे समय दो मैं तुम्हें समाधान दूंगा।