Israel-Hamas War: बंधकों की रिहाई पर बात नहीं बनी, दक्षिणी गाजा में इजराइली हमले से 42 लोगों की मौत

इजराइल व आतंकी संगठन हमास के बीच बंधकों की रिहाई के लिए चल रही वार्ता किसी नतीजे तक नहीं पहुंची है। अमेरिकी मध्यस्थों की पहल पर हो रही इस वार्ता में गाजा में 5 दिनों के युद्धविराम के बदले हमास की ओर से बंधक बनाई गईं महिलाओं व बच्चों की रिहाई की शर्त रखी गई थी। व्हाइट हाउस ने भी इसकी पुष्टि की है।

वहीं, फलस्तीनी स्वास्थ्यकर्मियों ने बताया कि मध्य गाजा के संकरे तटीय परिक्षेत्र में इजराइली हवाई हमले के दौरान दो स्थानीय पत्रकारों सहित 31 लोग मारे गए। ये हमले शनिवार देर रात ब्यूरिज व नुसीरत शरणार्थी शिविर के कई मकानों पर हुए। उधर, जबालिया शिविर में हुए हमलों में 11 फलस्तीनियों की मौत हो गई।

इजराइल ने दक्षिणी गाजा क्षेत्र में तेज किए हवाई हमले

दूसरी ओर, वार्ता में शामिल कतर के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल-थानी ने दोहा में दावा किया कि वार्ता की बाधाएं बहुत मामूली हैं, जिनमें मुख्य रूप से व्यावहारिक व तार्किक मुद्दे शामिल हैं। इन्हें जल्द दूर कर लिया जाएगा। 240 बंधकों की रिहाई को लेकर वार्ता ऐसे दौर में हो रही है, जब इजराइल ने गाजा के सघन आबादी वाले दक्षिणी क्षेत्र में हवाई हमले तेज कर दिए हैं। इनमें कई फलस्तीनी व दो स्कूलों में शरण लेने वाले आम नागरिक मारे गए।

इजराइली हमले की जद में गाजा में संयुक्त राष्ट्र की ओर से संचालित एक स्कूल के भी आने की सूचना है। इजराइली सेना ने वेस्ट बैंक के जेनिन व बलाता शरणार्थी शिविर में ब्रिगेड स्तर की दो छापेमारियां कीं। वहीं, इजराइल और हमास युद्ध पर अमेरिकी सरकार की नीतियों के खिलाफ नासा के राजकीय विभाग के कर्माचारी सड़क पर उतर गए हैं। कर्मचारी पत्र जारी कर राष्ट्रपति जो बाइडन से हमास के खिलाफ इजराइल के युद्ध को तत्काल रोकने की मांग कर रहे हैं। अमेरिकी संसद के कर्मचारी कैपिटल के सामने फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत को लेकर सांसदों की चुप्पी तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।