Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश में आज बीजेपी दिग्गजों का मेला लगेगा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेता एक साथ एक मंच पर नज़र आएंगे। दरअसल, आगरा में भाजपा अनुसूचित मोर्चा द्वारा ‘अनुसूचित जाति महासम्मेलन’ आयोजित किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम में बीजेपी के दिग्गज नेता शिरकत करेंगे।
इसके अलावा आगरा में 5 हजार 198 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी होगा। इस कार्यक्रम में जेपी नड्डा और सीएम योगी के अलावा यूपी बीजेपी चीफ भूपेंद्र सिंह चौधरी, कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य समेत कई नेता मौजूद रहेंगे। सम्मेलन के जरिए भारतीय जनता पार्टी राज्य के अनुसूचित मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करेगी।
बीजेपी ने किया 51 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान
बीते दिनों बीजेपी ने राज्य की 51 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया था। बताया जा रहा है कि लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची फाइनल करने के लिए भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी बैठक 8 मार्च को हो सकती है, जिसमें पार्टी 100 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा सकती है। यूपी में बीजेपी मिशन 80 के लक्ष्य के साथ चल रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी ने अपने सहयोगियों- सुभासपा, अपना दल -सोने लाल पटेल, राष्ट्रीय लोकदल और निषाद पार्टी के लिए छह सीटें छोड़ी हैं। यानी बीजेपी खुद 74 सीटों पर इलेक्शन लड़ेगी।