सेल्स टैक्स विभाग के स्टेनो से लूटकांड का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

बंदूक की नोक पर वारदात को दिया था अंजाम

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश की मुरादाबाद पुलिस को मुठभेड़ के बाद लूट के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। बता दें कि 16 सिंतबर को सेल्स टैक्स विभाग के स्टेनो से 4 लाख रुपए की लूट हुई थी। लुटेरों ने कांठ थाना क्षेत्र के ऊमरी कस्बे में बंदूक की नोक पर वारदात को अंजाम दिया था। एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि गत रात पुलिस ने लूटकांड में शामिल एक लुटेरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस के जरिए पुलिस लूटकांड का खुलासा करने में जुटी हुई थी। लुटेरे की पहचान फरमान पुत्र नजाकत के तौर पर हुई है। फरमान को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं इस मुठभेड़ में एक सिपाही भी घायल हो गया है।