रायबरेली: कांग्रेस का गढ़ भेदने और भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के पक्ष में भाजपा और अपना दल (एस) की आयोजित संयुक्त जनसभा में प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों दलों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सांसद ऐसा होना चाहिए, जिसे ढूंढना न पड़े, आपके एक फोन पर ही आपके साथ खड़ा दिखे। आपके हर दुख-सुख में आपके दरवाजे पर बैठा दिखे, जो गलती पहले हो चुकी है, उसे अब दोहराने का समय नहीं।
उन्होंने कहा कि पांच दशकों से जिस परिवार ने आपसे वोट लिया, सांसद बनकर केंद्र में जिले का नेतृत्व भी किया, मगर पलट कर आपकी तरफ फिर अगले चुनाव में ही देखा जब उसे दोबारा वोट चाहिए था। अब उस परिवार को रायबरेली से बाहर निकालने का वक़्त आ गया है। इसलिए अपने जिले के कर्मठ बेटे दिनेश प्रताप सिंह को भारी मतों से जीत दिलाकर लोकसभा भेजना है और रायबरेली के साथ ही आपके अपने और अपने बच्चों के भविष्य को भी सुरक्षित करना है।
भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के पक्ष में बनाया माहौल
कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने अपने एक दिवसीय दौरे की शुरुआत रायबरेली के बछरांवा में आयोजित जनसभा से की। जनसभा में अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल (केंद्रीय मंत्री व प्रत्याशी मिर्जापुर लोकसभा) बतौर मुख्यमंत्री मौजूद रहीं। मंत्री श्री शर्मा ने जनसभा में अपना दल, भाजपा कार्यकर्त्ता और हज़ारों की संख्या में मौजूद स्थानीय जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि दिनेश प्रताप सिंह भाजपा प्रत्याशी के साथ ही आपका बेटा, आपका शुभ चिंतक, आपके हर सुख-दुख में हमेशा कंधे से कन्धा मिलाकर खड़े रहने वाला आपका भाई, आपके परिवार का सदस्य है। दिनेश जी को सिर्फ आपका आशीर्वाद चाहिए, जिससे आपकी सेवा ये और भी मजबूती से कर सकें और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित रखने का काम कर सकें।
उन्होंने कहा कि पिछले कई बार से ऐसा सांसद चुनाव जीतकर रायबरेली से दिल्ली गया, चुनाव क बाद अगला चुनाव आने तक जिसका कभी क्षेत्र में मुंह भी नहीं दिखा। ऐसा सांसद आपका क्या उद्धार करेगा, ये आप खुद ही समझ लीजिये। वहीं दिनेश प्रताप सिंह जी जब से मंत्री बने है, वो रोज ही कुछ न कुछ नगर विकास और ऊर्जा से सम्बंधित अनेक कामों के लिए हमसे बात करते हैं। हर समय आपके सुख सुविधाओं को लेकर चिंतित रहते हैं। इतना ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के साथ ही आप सभी को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते हैं। अभी हाल ही में आपके क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था को और भी उच्च स्तर का बनाने के लिए निवाजगंज में 132 केवीए. का एक पॉवर स्टेशन लगभग 40 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो रहा है और जल्द ही आपकी सेवा में समर्पित कर दिया जाएगा।
पीएम मोदी की तारीफ
मंत्री शर्मा ने कहा कि मोदी जी के हाथों को मजबूत करने के लिए रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह को लोकसभा भेजनें की तैयारी आप सभी कर ली है, यह आप सभी का जोश देखकर अंदाजा हो चुका है। वर्षों से वंचित लोगों को अब सभी सुविधाओं का लाभ लेने का समय आ गया है। सड़क, मकान, शौचालय, अन्न के साथ ही अब बिमारी में महिलाओं को जेवर और खेत नहीं बेचने पड़ते हैं। बल्कि आयुष्मान योजना के तहत सभी को 05 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है। वहीं अब 70 वर्ष से ऊपर की आयु के सभी लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ देने की भी पूरी तैयार हो गयी है। भारतीय जनता पार्टी अपने वादों की खरी और जनता की आवश्यकताओं के प्रति सजग रहने वाली पार्टी है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की तरह झूठ और भ्रम फैलाकर बरगलाने का काम नहीं करती है। किसानों को एमएसपी के साथ ही सम्मानित निधि दिलाने के साथ ही उनकी आय को दुगना करने का काम मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों से निरंतर किया जा रहा है, और यह भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि विपक्षी आजकल भ्रम फैला रहे हैं कि बीजेपी संविधान बदल देगी, आरक्षण ख़त्म कर देगी। यह सब प्रपंच है। किसी को भी इस भ्रम में नहीं आना है और जनता को गुमराह करने का जो काम विपक्षी कर रहे हैं, उनसे आपको सचेत रहने की जरूरत है। हमें एकजुट दिनेश प्रताप सिंह को जिताकर लोकसभा भेजना है, और डबल इंजन की सरकार से रायबरेली का विकास कराना है।
रायबरेली के बछरावां में आयोजित जनसभा में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल (अपना दल, एस), नरेन्द्र शिवाजी पटेल (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री मध्य प्रदेश सरकार), महामंत्री भाजपा शरद सिंह, जिलाध्यक्ष अपना दल- सत्येंद्र पटेल, लोकसभा प्रभारी शैलेन्द्र पटेल (अपना दल), चेयरमैन बछरावा शिवेन्द्र सिंह समेत हजारों की संख्या में अपना दल और भाजपा के कार्यकर्त्ता और स्थानीय जनता मौजूद रही।