गाजियाबाद में पीएम मोदी का 1400 मीटर लंबा रोड शो, समर्थकों में उत्साह

गाजियाबाद: यूपी के गाजियाबाद जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो शुरू होने वाला है। यह रोड शो मालीवाड़ा से चौधरी मोड़ तक होगा, जो 1400 मीटर लंबा रहेगा।

प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो के मद्देनजर आंबेडकर रोड पर बैरिकेडिंग के साथ ही पर्दा लगाया गया है। मालीवाड़ा चौराहे के पास कांग्रेस के मुख्य चुनाव कार्यालय के सामने भी पर्दा लगा दिया गया है। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी का कहना है कि पूरी रोड को ब्लॉक कर दिया गया है। इससे कार्यालय में कोई कार्यकर्ता जा नहीं पा रहा है।

पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

एडीसीपी यातायात वीरेंद्र कुमार ने इस दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है। असुविधा की स्थिति में यातायात हेल्पलाइन नंबर- 9643322904, 01202986100, यातायात निरीक्षक मुख्यालय संतोष सिंह- 7007847097, यातायात निरीक्षक द्वितीय अजय कुमार- 9219005151 पर संपर्क कर सकते हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में 6000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। रोड शो के रूट पर छतों पर भी ड्यूटी लगाई गई है। रैपिड एक्शन फोर्स और पीएसी के जवान भी तैनात कर दिए गए हैं।