जांच, छापा और कार्रवाई के नाम पर डराकर की गई वसूली: राहुल गांधी

गाजियाबाद: गाजियाबाद में INDIA गठबंधन की संयुक्त बैठक में राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा “इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए कंपनियों से एक्सटोर्शन लिया गया। जांच, छापा और कार्रवाई के नाम पर डराकर लोगों से वसूली की गई। जिस तरह से इलेक्टोरल बॉन्ड में पैसे लिए गए उसको सड़क पर लोग एक्सटोर्शन यानी वसूली कहते हैं।”

 

राहुल गांधी ने कहा, यह चुनाव विचारधारा का चुनाव है। एक तरफ RSS और BJP संविधान और लोकतांत्रिक को खत्म करने की कोशिश कर रही है। दूसरी तरफ INDIA गठबंधन और कांग्रेस पार्टी संविधान और लोकतंत्र को बचाने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा, चुनाव में 2-3 बड़े मुद्दे हैं। बेरोजगारी सबसे बड़ी है और महंगाई दूसरी सबसे बड़ी है। लेकिन बीजेपी ध्यान भटकाने में लगी है, न तो प्रधानमंत्री और न ही बीजेपी मुद्दों पर बात करती है। इन्हें 150 सीटें मिलेंगी। राहुल गांधी ने कहा, इलेक्टोरल बॉन्ड दुनिया की सबसे बड़ा वसूली स्कीम है। अमेठी से चुनाव लड़ने के बारे में राहुल ने कहा पार्टी जो फैसला लेगी मानेंगे।