नई दिल्ली: कांग्रेस के दिग्गज नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में राज्यसभा के सांसद दिग्विजय सिंह के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही है. इसकी जानकारी खुद दिग्विजय सिंह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर दी है. इसी के साथ ही एक अन्य पोस्ट में उन्होंने भुजरिया की बधाई दी है इसी के साथ ही क्षमा भी मांगी है.
कांग्रेस नेता ने अपने एक पोस्ट में कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए लिखा है कि “मेरा COVID test पॉजिटिव आया है. मुझे ५ दिनों के लिए आराम करने के लिये कहा गया है. इसलिए मैं कुछ समय के लिए नहीं मिल पाऊँगा. क्षमा करें. आप सभी भी COVID से बचने के लिए अपना ख़्याल रखें.”
गलती हुई हो तो क्षमा करें
इसके अलावा एक और पोस्ट उन्होंने शेयर की है जिसमें लिखा है, “आज प्रेम सद्भाव भाईचारे का त्यौहार “भुजरिया” है. साल भर में हम से कोई गलती हुई हो या हमारे कथन या व्यवहार से किसी को दुख पहुँचा हो तो कृपया क्षमा करें. सभी देशवासियों को “भजरियों” की राम राम.”