राजनीति में शामिल हो सकती हैं विनेश फोगाट, लड़ सकती हैं हरियाणा विधानसभा चुनाव

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में इस समय भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट की चर्चा है. पेरिस ओलंपिक में अपनी वेट कैटेगरी से मात्र 100 ग्राम अधिक वजन के कारण वो डिसक्वालीफाई हो गईं. अब खबर आ रही है कि पेरिस से निराश होकर लौटी दिग्गज पहलवान के आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावना बन रही है. विनेश के करीबी सूत्रों ने मंगलवार को आईएएनएस को यह जानकारी दी.

सक्रिय राजनीति में सकती हैं

हालांकि, विनेश किस पार्टी में शामिल होंगी, इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. संभावना है कि हरियाणा विधानसभा में विनेश फोगाट बनाम बबीता फोगाट और बजरंग पुनिया बनाम योगेश्वर दत्त मुकाबला देखने को मिले. 2024 ओलंपिक फाइनलिस्ट पहलवान की भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर फोगाट परिवार के करीबी ने बताया.