15 अगस्त को लेकर लखनऊ में जारी ट्रैफिक डायवर्जन, इन इलाकों में जाने से बचें

Lucknow News: 15 अगस्त को लेकर पूरे देश में तैयारियां जोरों पर हैं, यूपी की राजधानी लखनऊ में भी तैयारी लगातार जारी है.15 अगस्त को होने वाले झंडारोहण और परेड के पहले विधानसभा क्षेत्र में ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है.सुबह से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक इन दिनों ट्रैफिक डायवर्सन जारी है.आप भी हजरतगंज के आसपास के क्षेत्र में निकलने से पहले जाने किस रास्ते का करें इस्तेमाल, और कहां लगा है डायवर्जन.

विधान भवन पर झंडा रोड के समय विधानसभा मार्ग पर रॉयल होटल चौराहे तथा गंज चौराहे के बीच यातायात का आवागमन पूरी तरीके से बंद रहेगा. चारबाग की ओर से आने वाले सिटी बसें, कमर्शियल, भारी वाहन केकेसी तिराहे से हुसैनगंज , रॉयल होटल विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे यह वाहन लोको चौराहा , कैंट या हुसैनगंज चौराहे से कैसरबाग होकर जा सकेंगे.

इन इलाकों में रहेगा रूट डायवर्जन

महानगर, निशातगंज , पीएनटी की ओर से आने वाली सिटी बसें, कमर्शियल वाहन संकल्प वाटिका से सिकंदराबाद, हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग होते हुए नहीं जा सकेंगे .यह वाहन बैकुंठ धाम, पीएनटी, गांधी सेतु , गोल्फ क्लब, बंदरिया बाग, लाल बत्ती, कैंट होकर जा सकेंगे. चारबाग से स्टेशन रोड गुरु गोविंद सिंह मार्ग चौराहे से आने वाले छोटे वाहन हुसैनगंज चौराहे से रॉयल होटल विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेंगे, यह वाहन कैसरबाग, सदर कैंट होकर जा सकेंगे.

महानगर, निशातगंज पीएनटी की ओर से आने वाले छोटे वाहन सिकंदराबाद से हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेंगे.यह वाहन सहारागंज, चिरैया झील, राणा प्रताप मार्ग होते हुए 1090 चौराहा हो कर जाएंगे. सुभाष चौराहे से गंज चौराहा, विधानसभा मार्ग की और सम्मान वाहन नहीं जा सकेंगे, यह वाहन कैसरबाग या केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा, चिरैया झील तिराहे से सिकंदरबाग, राणा प्रताप मार्ग या संकल्प वाटिका ओवर ब्रिज, पीएनटी , 1090 चौराहा होकर जा सकेंगे.