बरेली। जैन धर्म के क्षमा वाणी पर्व पर मध्यान्ह जैन मंदिर रामपुर गार्डन से भगवान श्री जिनेंद्र जी की पालकी यात्रा निकाली गई। यात्रा रामपुर बाग घूमते हुए पुनः मंदिर जी में पहुंची, जहां पर भगवान का अभिषेक और प्रक्षाल हुआ। तत्पश्चात हुए पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि बरेली शहर के मेयर डॉ उमेश गौतम ने क्षमा वाणी पर्व को पावन और पुनीत पर्व बताते हुए, कहा कि क्षमा मांगने की शुरुआत सर्वप्रथम वो करते हैं।
समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि गलती करना मानवीय है और क्षमा करना ईश्वरीय।
पर्व के प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी सौरभ ने कहा कि जैन समुदाय अपनी प्रतिक्रमण प्रार्थना में बार-बार विभिन्न प्राणियों से क्षमा मांगते हैं, यहां तक की एक इन्द्रिय जीवों से भी। कुशल संचालन कर रहे समिति के मंत्री एड. सतेंद्र जैन ने कहा कि क्षमा आरोप–प्रत्यारोप, हिंसा–प्रतिहिंसा, बदला लेने की प्रवृत्ति की कड़ी को तोड़ती है।
मेयर डॉ उमेश गौतम ने तेला उपवास के लिए नीति जैन, सुमन अरोड़ा, श्रेया को और बेला उपवास के लिए कविता, अलका जैन को सम्मानित किया। 70 वर्ष या अधिक आयु के सुमन कुमार जैन, हेमलता जैन सहित 13 वरिष्ठ जनों और समाज के 19 मेधावी छात्रों को भी उपहार प्रदान किए गए। काफी समय से मीडिया के उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए सौरभ जैन का भी सम्मान हुआ।
दशलक्षण पर्व पर हुई प्रतियोगिता के प्रतिभागियों साधना, नैंसी, पीयूष, सपना, सुबोध, संभव और मंदिर साज सज्जा व प्रतियोगिता में सहयोग हेतु रीता जैन को स्मृति चिन्ह दिए गए। इसके बाद मंदिर प्रांगण में उपस्थित जनों ने एक दूसरे से क्षमा याचना की।
सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में सर्वश्री सतीश चंद्र जैन, देवेंद्र जैन, राजीव जयपति, सुनील जैन,अजय जैन, अतुल जैन, अंशुल जैन, ए.पी.जैन, महेंद्र जैन आदि की उपस्थिति रही।