आंवला में ट्रांसफार्मर फटने से फरीदपुर के मजदूर झुलसे

चपेट में आए सड़क की पैचिंग कर रहे मजदूर

बरेली: आंवला रेलवे स्टेशन को जाने वाले सड़क की पैचिंग कर रहे मजदूर ट्रांसफार्मर फटने से झुलस गए। आनन-फानन में रहागीरों ने कपड़ों में लगी आग को बूझाकर दोनों मजदूर को उपचार के लिए भिजवाया। फरीदपुर तहसील के भुता थाना क्षेत्र के गांव डाडिंया हेतराम निवासी दामोदर कश्यप, ओंकार कश्यप रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले सड़क को गड्ढों से मुक्त करने के लिए पैचिग कर रहे थे। दोपहर में वह लंच करने आए आ रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे रखा ट्रांसफार्मर में आग की लपटे उठने लगी। संभालने से पहले ही ट्रांसफार्मर से उठी चिंगारी दोनों बाइक सवार मजदूर के ऊपर गिर गई, इससे उनके कपड़ों में आग लग गई।