लखीमपुर खीरी: जनपद में सोमवार (17 जून) को थाना हैदराबाद क्षेत्र में सीतापुर ब्रांच नहर पटरी पर 11 हजार वोल्ट की विद्युत लाइन का तार अचानक बाइक पर गिर गया। इससे बाइक में आग और करंट लगने से मां-बेटे समेत तीन की मौत हो गई, जबकि महिला और बच्ची गंभीर रूप से झुलस गईं। बच्ची और महिला को गोला सीएचसी भेजा गया है।
सूचना मिलने के बाद एसडीएम और सीओ के साथ विद्युत निगम के अफसर मौके पर पहुंचे। बताते हैं कि बिजली के खंभे के कैलकुलेटर से अचानक ताल नीचे गिर गया था, उसी वक्त वहां से बाइक गुजर रही है। तार की चपेट में आने से बाइक में आग लग गई। हादसे की सूचना मिलते ही डीएम और एसपी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।
हादसे में इनकी हुई मौत
दर्दनाक हादसे में बाइक सवार बबलू (17) पुत्र अमरीक, उसकी बहन मंजू (40) पत्नी सोनेलाल, मंजू के चार वर्षीय बेटे अनमोल की मौत हो गई। जबकि बबलू की मां बिंदिया (55) और भांजी खुशी (6) पुत्री सोनेलाल झुलस गई। बबलू गांव बहादुरपुर, थाना सेहरामऊ जिला पीलीभीत का रहने वाला था। उसकी बहन मंजू की शादी नीमगांव के ललपुरवा में हुई थी। बबलू की दो जुलाई को शादी होनी थी। वह अपनी मां बिंदिया के साथ रिश्तेदारी में शादी के कार्ड बांटने गया था। वापसी में मां, बहन, भांजा और भांजी के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था। रास्ते में दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे की खबर मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया।