किसानों ने खुद ही उखाड़ दिए बिजली मीटर, 29 के खिलाफ दर्ज कराया गया केस 

चंडौस: अलीगढ़ जिले के चंडौस में किसानों ने नलकूपों से खुद ही मीटर उखाड़ दिए, जिसे लेकर बिजली विभाग के जेई ने केस दर्ज कराया है। 29 किसानों पर सरकारी संपत्ति से छेड़छाड़ और उसे क्षति पहुंचाने का आरोप है। इसी बीच कस्बे के कसेरु मोड़ के निकट सोमवार को विद्युत लाइन ठीक कर रहा लाइनमैन करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया।

क्षेत्र के विभिन्न गांव के किसानों द्वारा एक बैठक के दौरान नलकूपों से स्वतः ही मीटर उखाड़ने को लेकर विद्युत विभाग के जेई ने मुकदमा दर्ज कराया है। जेई दीपक कुमार ने पुलिस को बताया कि 26 जुलाई को क्षेत्र के किसानों द्वारा मासिक बैठक में बनाई गई योजना के बाद किसान अपने नलकूपों से स्वतः मीटर उखाड़ कर ले आये और विद्युत विभाग के एसडीओ गभाना को बुलाकर जबरन विद्युत मीटर सुपर्द किए गए।

इनके ऊपर दर्ज कराया गया मुकदमा

इन 29 किसानों द्वारा सरकारी संपत्ति से छेड़छाड़ और उसे क्षति पहुंचाने का कार्य किया गया है। जिसको लेकर पुलिस ने भगतपुर निवासी पवन कुमार, जरारा निवासी धर्मवीर सिंह व प्रेमपाल सिंह के साथ ही अरविंद, कलावती, कुंदन सिंह, पूरन सिंह, रामचंद्र, रेवती व सत्यवीर सिंह निवासीगण नगला जाट और अब्दुल अली, इंसार अख्तर, बाबू खान, फकीर मोहम्मद, गुलजार खान, हामिद अली, हामिद खान, जहीरा, जैतून बेगम, मुनीर अहमद, मुस्तकीम, निजामुद्दीन, रहीश खान, रौनक अली, सरफराज खान, सत्तार खान, उम्मेद खान, याकूब खान निवासीगण रामपुर – शाहपुर एवं सतीश चंद्र निवासी रेशरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बिजली विभाग के जेई दीपक कुमार के अनुसार, लाइनमैन मनोज कुमार शटडाउन लेने के बाद कसेरू रोड के मंदिर के निकट लाइन पर काम कर रहा था। इसी दौरान मौसम या तेज हवा के कारण किसी अज्ञात स्थान पर कोई तार संबंधित लाइन से टच होने से उसमें करंट आ गया, जिसकी चपेट में आने से लाइनमैन झुलस कर नीचे गिर गया। सूचना मिलते ही लाइनमैन को इलाज के लिए अलीगढ़ ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।