बीजेपी के आरोपों पर अखिलेश यादव का पलटवार, भाजपा को बताया भ्रष्‍टाचारी 

लखनऊ: बीते कुछ दिनों से सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की संपत्ति को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान अखिलेश यादव से उनकी संपत्ति को लेकर पूछे गए सवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। अब भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया के जरिए उनका बैंक बैलेंस 1500 फीसदी बढ़ने का दावा किया है, जिसपर सपा प्रमुख ने अब पलटवार किया है।

भाजपा द्वारा किए गए दावे पर पलटवार करते हुए अखिलेश यादव ने पीएम केयर फंड पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट कर लिखा- ‘एक था बिना हिसाब-किताब का केयर फंड, जनता ने जिसका नाम रखा ‘अनफेयर फंड, भाजपा का भ्रष्टाचार, सबका पैसा गये डकार।’

भाजपा ने उठाया संपत्ति पर सवाल

दरअसल, भाजपा ने अपने सोशल मीडिया के जरिए एक दावा किया है। इसमें लिखा- ‘तो ऐसे होगा समाज का कल्याण’। बीजेपी ने एक ग्राफिक्स शेयर करते हुए लिखा- ‘समाजवादी बैंक बैलेंस’, जिसपर अखिलेश यादव की तस्वीर लगी हुई थी। बीजेपी का दावा है कि 2004 में यह बैंक बैलेंस 2.3 करोड़ था, जो 2024 में बढ़कर 39 करोड़ हो गया है। बीजेपी का दावा है कि इसमें 1500 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।