दो करोड़ के झूले पर विराजेंगे प्रभु श्रीराम, हीरे-पन्ने का पहनेंगे मुकुट

अयोध्या: रामनगरी में झूलन उत्सव मनाया जा रहा है। 19 अगस्त तक चलने वाले उत्सव के लिए वृंदावन के 10 कलाकारों ने सोने-चांदी का झूला तैयार किया है। इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपये हैं। इसमें 140 किलो चांदी और 700 ग्राम सोने का इस्तेमाल किया गया है।

मंगलवार (13 अगस्‍त) को पौराणिक स्थल रामलला सदन में श्रीराम समेत चारों भाई झूले पर विराजमान होंगे। इस शुभ अवसर के लिए गुजरात में तैयार हुआ एक मुकुट भी अयोध्या लाया गया है। इसका डिजाइन दक्षिण भारत परंपरा पर आधारित है।

अमेरिका समेत कई देशों से भक्त पहुंचे

झूलन उत्सव के लिए अयोध्या में अमेरिका समेत कई देशों से भक्त पहुंचे हैं। अयोध्या के 50 से ज्यादा प्रमुख धर्माचार्य इस समारोह में आमंत्रित किए गए हैं। पीठ के आचार्य जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य महाराज की देख-रेख में पूरे मंदिर परिसर को सजाया गया है। उन्होंने बताया- इस झूले पर भगवान श्रीराम, माता जानकी और भाई लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न विराजमान होंगे। अयोध्या के संत इस झूले को झुलाएंगे। इसके बाद यहां भजन-गायन का कार्यक्रम होगा।

आचार्य जगदगुरु रामानुजाचार्य स्वामी राघवाचार्य ने कहा कि इस आयोजन के दौरान हम पूरे साल में हुए पूजन की भूल-चूक का प्रायश्चित भी करते हैं। भगवान को विशेष तरह की मालाएं पहनाई जाती है। साथ ही हवन-पूजन भी होगा।