गांधी जयंती पर एक पहल सेवा संस्थान ने बच्चों में कॉपी-किताब बांटकर साझा की खुशियां

बच्चों को शिक्षा के प्रति किया गया जागरूक

लखनऊ: 2 अक्टूबर महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रदेश में कई कार्यक्रम हो रहे हैं। लोग कार्यक्रम के जरिए देश के विकास में गांधी और शास्त्री के योगदान को याद कर रहे हैं। वहीं एक पहल सेवा संस्थान के की तरफ से सोमवार को हज़रतगंज के अलग-अलग बस्तियों में गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर गरीब बच्चों में पुस्तक व कॉपी वितरण कर खुशियां जाहिर की गई। इस दौरान बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूक भी किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।